scorecardresearch

3 देशों के विदेशी दौरे पर Draupadi Murmu, फिजी के प्रधानमंत्री ने किया स्वागत

हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भारत के रणनीतिक विस्तार को धार देने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 3 देशों के विदेशी दौरे पर हैं. राजकीय यात्रा के पहले पड़ाव में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू फिजी पहुंची. फिजी के प्रधानमंत्री सितिवेनी राबुका ने द्रौपदी मुर्मू का स्वागत किया.

President Draupadi Murmu is on a foreign tour of 3 countries to sharpen India's strategic expansion in the Indo-Pacific region. In the first leg of the state visit, President Draupadi Murmu reached Fiji. Fiji's Prime Minister Sitiweni Rabuka welcomed Draupadi Murmu.