scorecardresearch

COVID: बिना मास्क नहीं मिलेगी रेलवे स्टेशन में एंट्री, कटेगा इतने रुपए का चालान

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब रेलवे मास्क को लेकर सख्त हो गया है. रेलवे ने नई कोरोना गाइडलाइंस जारी कर दी हैं जिसके तहत बिना मास्क किसी को भी स्टेशन में एंट्री नही मिलेगी. और तो और अगर बिना मास्क पकड़े गए तो जुर्माना वसूला जाएगा. असल में ओमिक्रॉन वेरिएंट पर वैक्सीन के असरदार होने, तमाम तरह की कोरोना की दवाई के फायदे को लेकर संदेह होने और नई-नई इंटरनेशनल रिपोर्ट रोजाना आने के बावजूद एक बात पर आम सहमति है कि मास्क ही वो कवच है जो खतरनाक वायरस से आपको बचा सकता है. देखें पूरी खबर.

Amid surge in COVID cases, the Indian Railways has issued strict instructions for passengers. According to the latest COVID guidelines, no one will be allowed to enter the railway station without a mask.