scorecardresearch

Indore Ankita Nagar: सब्जी बेचने वाली बनी सिविल जज, उन्हीं से सुनें उनके संघर्ष की कहानी

मध्य प्रदेश के इंदौर में सब्जी बेचकर गुजारा करने वाले परिवार की बेटी अंकिता नागर सिविल जज बन गई हैं. अंकिता के माता पिता सब्जी बेचते हैं, जिसमें अंकिता भी उनकी मदद करती थीं. बावजूद इसके अंकिता रोजाना 8 से 10 घंटे पढ़ाई करती थी. कई बार असफल हुईं लेकिन उन्होंने मेहनत से मुंह नहीं मोड़ा. अब अंकिता मध्य प्रदेश में जुडिशरी सिस्टम में अपनी सेवाएं देंगी. अंकिता आज उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं जिनके हालात उन्हें आगे बढ़ने से रोकते हैं. अंकिता से सुनिए उनकी संघर्ष की कहानी.

Ankita Nagar, daughter of a vegetable vendor from Madhya Pradesh's Indore has become a civil judge. Her story is an inspiration for millions of people. In this video, Ankita shares her story.