scorecardresearch

चार देशों के सैटेलाइट्स लॉन्च करेगा ISRO, जानें इससे ISRO को क्या फायदा होगा

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) जिसका दबदबा पूरी दुनिया मानती है, सीमित संसाधनों में बेहतर प्रदर्शन के लिए मशहूर है. एक बार फिर इसरो इतिहास रचने के लिए बेताब है. इस बार इसरो ने चार देशों के साथ 6 समझौते किए है, जिसके तहत इसरो विदेशी सैटेलाइट्स को अपने PSLV रॉकेट के जरिए लॉन्च करेगा. इसरो ने साल 1999 से अब तक 34 देशों के 342 विदेशी सेटेलाइट्स अंतरिक्ष में लॉन्च किए हैं. इसरों ने जितने भी विदेशी सैटेलाइट्स को स्पेस में पहुंचाया है, उसमें ज्यादातर अर्थ ऑब्जर्वेशन, वैज्ञानिक शोध और तकनीक प्रदर्शन के लिए थे. जानें इस ताजा समझौते से इसरो को क्या और कितना फायदा होगा.

The Indian Space Research Organisation (ISRO) has signed six agreements with four countries for launching foreign satellites. From 1999 till date, a total of 342 foreign satellites have been launched by ISRO. Watch this video to know more about the latest deal.