scorecardresearch

Shravani Mela: बोलबम के नारों के साथ देवघर के श्रावणी मेले में पहुंच रहे लाखों कावड़िये, देखें तस्वीरें

इन दिनों शहर-शहर से भोले की भक्ति की तस्वीरें सामने आ रहीं हैं. पिछले दो साल से श्रद्धालुओं को देवघर जाने का मौका नहीं मिल रहा था. कोरोना की वजह से देवघर के श्रावणी मेले का आयोजन नहीं हो पा रहा था, लेकिन इस बार देवघर में श्रावणी मेले का आयोजन किया गया है. ये देश के सबसे बड़े मेलों में से एक है. ये मेला करीब एक महीने तक चलेगा. जिसको लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त जोश नजर आ रहा है. देखें तस्वीरें.

Thousands of devotees are reaching Deoghar's Shravani Mela. It is one of the biggest fairs in the country which will last for about a month.