काशी में भगवान विश्वनाथ मंदिर का शिखर तो पहले से ही सोने से मढ़ा हुआ था. अब एक भक्त के दान से भोलेबाबा के गर्भगृह की दीवारों को भी सोने से सजा दिया गया है. पीएम मोदी ने भी स्वर्ण जड़ित गर्भगृह में बाबा विश्वनाथ का पूजन किया. अब हर शिव भक्त अपने आराध्य के दर्शन स्वर्णिम आभा वाले गर्भगृह में कर रहा है, जिसे 37 किलो सोने से सजाया गया है. एक भक्त ने करीब 60 किलो सोने का दान किया है. देखें पूरी खबर.
The inner walls of the sanctum sanctorum of Kashi Vishwanath Temple have been decorated with gold after an anonymous donor donated around 60-kg gold to the temple. Watch this video to know more.