scorecardresearch

KAZIND-22: कजाकिस्तान की सेना के साथ अपने रणकौशल को परखेंगे भारतीय जवान, जानें क्या है तैयारी

KAZIND-22: आज मेघालय में भारतीय सेना कजाकिस्तान के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास करने जा रही है. "काजिंद-22" के तहत ये ज्वॉइंट मिलिट्री एक्सरसाइज दो हफ्ते तक चलेगी. इस दौरान दोनों देशों की सेनाएं एंटी टेररिज्म ऑपरेशन को लेकर अपनी क्षमताओं को विकसित करेंगी. 15 से 28 दिसंबर तक चलने वाले इस अभ्यास में दोनों देशों के जवान जंगल वारफेयर और सेमी अर्बन इलाकों में आतंकवाद से निपटने की रणनीति और कला-कौशल का अभ्यास करेंगे.

India and Kazakhstan is set to participate in a joint training exercise 'KAZIND-22' in Meghalaya's Umroi from 15 to 28 December 2022.