भारतीय सेना का एक दल आज कजाकिस्तान के लिए रवाना हुआ, जहां भारतीय सेना के जवान कजाकिस्तानी सेना के साथ एक संयुक्त सैन्य अभ्यास करने जा रही है. काजिंद-23 के नाम से शुरु होने वाला ये संयुक्त सैन्य अभ्यास 30 अक्टूबर यानि कल से शुरु होगा, जिसमें दोनों देशों की सेनाएं एंटी टेरररिज्म ऑपरेशन को लेकर अपनी क्षमताओं को विकसित करेंगी.
Indian Army soldiers are going to conduct a joint military exercise with the Kazakhstani Army. This joint military exercise named Kazind-23 will start from 30th October.