scorecardresearch

देश की पहली महिला कॉम्बैट एविएटर बनीं कैप्टन Abhilasha Barak, जानें इनके बारे में सबकुछ

कैप्टन अभिलाषा बराक आर्मी एविएशन कॉर्प्स में शामिल होने वाली पहली महिला अधिकारी बन गई हैं. बुद्धवार को कैप्टन अभिलाषा बराक को कॉम्बैट एविएटर के तौर पर आर्मी में शामिल किया गया. इस मुकाम तक पहुंचने वाली वो देश की पहली महिला अधिकारी हैं. इस कामयाबी के लिए अभिलाषा को एक अलग ट्रॉफी से भी नवाजा गया. अभिलाषा ने जता दिया है कि जब बात देश की रक्षा की हो तो देश की बेटियां भी पीछे नहीं रहतीं. देखें पूरी खबर.

Captain Abhilasha Barak on Wednesday became the first woman combat aviator of the Indian Army. Watch this video to know everything about Captain Abhilasha Barak.