scorecardresearch

74 साल बाद मिले दो भाई तो एक-दूसरे से गले लग फूट-फूटकर कर रोए, जानें इनकी पूरी कहानी

भारत-पाकिस्तान का बंटवारा भले ही इतिहास बन चुका है. बंटवारे के दौरान बड़ी संख्या में लोग अपनों से बिछुड़ गए. करतारपुर कॉरिडोर से एक भावुक करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस कॉरिडोर ने 74 साल बाद दो भाइयों को एक दूसरे से मिलने का मौका दिया है. पाकिस्तान के फैसलाबाद में रहने वाले मोहम्मद सदीक और भारत के बठिंडा में रहने वाले मोहम्मद हबीब आका उर्फ शैला जब पाकिस्तान में करतारपुर साहिब की पाक जमीन पर मिले तो मंजर जिगर को चीर गया. इस Video में जानें इन दो भाईयों की पूरी कहानी.

Two brothers, who were separated during the India-Pakistan Partition were reunited after 74 years at Kartarpur Corridor. An emotional video of the reunion of two brothers has gone viral on social media. Watch this report to know the full story of these two brothers.