130 करोड़ से ज्यादा आबादी वाले भारत में बुलेट ट्रेन एक सपना है, जिसे पूरा करने के लिए काम भी हाई स्पीड से हो रहा है. मुंबई से अहमदाबाद के बीच भारत की पहली हाई स्पीड ट्रेन चलनी है. बुलेट ट्रेन का काम भी बुलेट की रफ्तार से ही किया जा रहा है. हाई स्पीड रेल प्रोजेक्ट आम से लेकर खास लोगों को लिए बेहद फायदेमंद साबित होने वाला है. बुलेट ट्रेन महज 2 घंटे में मुंबई और अहमदाबाद के बीच 508 किलोमीटर का फासला तय करेगी. इस दौरान बुलेट ट्रेन की टॉप स्पीड 320 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी. देखिए कहां तक पहुंचा बुलेट ट्रेन का काम.
India’s first-ever bullet train will run between Mumbai and Ahmedabad, the work for which is underway in full swing. Watch this report to know the status of the Mumbai-Ahmedabad bullet train project.