scorecardresearch

सम्मान के समय पहनाए जाने वाले अंगवस्त्र की कहानी देखिए

आपने कई बार किसी भी फंक्शन में स्वागत के दौरान अतिथियों के गले में कपड़े का अंगौछा पहनाते देखा होगा. इसे अंगवस्त्र कहते हैं. इस अंगवस्त्र के पीछे कई कहानियां होती हैं. उत्तर प्रदेश के लखनऊ में ये अंगवस्त्र हाथों से खास तरीके से बनाए जाते हैं. एक अंगवस्त्र से 4 से 6 कारीगरों की एक हफ्ते की रोजी रोटी जुड़ी होती है. छोटे-छोटे गांव और कस्बों से आए इन कारीगरों के हाथ से बनाए गए इस अंगवस्त्र को देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और कई बड़े-बड़े लोग पहनते हैं. देखें अंगवस्त्र की कहानी.

You must have seen several times that a stole often made of khadi is presented to guests in any function. This stole is called angavastra. One angavastra is associated with a week's livelihood of 4 to 6 artisans. Watch the story of Angavastra.