scorecardresearch

पुष्पा पागधरे- एक आवाज जो गुमनामी के अंधेरे में खो गई, देखिए देश की बात

खेल हमें सीखाता है कि अगर दबाव कम करना है तो गोल कोर्स बदल दो, मतलब जो तनाव दे रहा है उनसे ध्यान हटाकर दूसरी ओर बांट दो. जिनसे महत्व की उम्मीद है वो महत्व नहीं दे रहे तो फिर आप दूसरे महत्व देने वालों के साथ आ जाइए. कोई भूल जाए या याद रखे लेकिन आपका परिवार आपको हमेशा महत्व देता है ये बात हमेशा याद रखिए. मुश्किल समय मे अक प्रार्थना हमेशा याद रहती है, इतनी शक्ति हमें देना दाता, कि मन का विश्वास कमजोर हो ना. नेक रास्ते पर चलें हम, भूलकर भी कोई भूल हो ना. लेकिन क्या आपको याद है कि इस गाने को गाने वाली गायिका कहां हैं? अगर आप भूल गए तो चलिए हम आपको उनसे मिलाते हैं. देखिए सोनू सूद के साथ देश की बात सुनाता हूं.

Sports teaches us that if you want to reduce the pressure, then change the goal course, that is, divert the attention away from the one who is giving you stress and divert it on the other side. If the ones who are expected to give you importance and attention, are metting your expectations, then join the people who treat you important. Whatsover be the situation but your family will always give you priority. In difficult times, one prayer always gives us the strength, "Itni Shakti humein dena data, ki mann ka vishwas kamzor ho na." But do you remember where is the singer who sang this song? If you forgot, let us introduce you to her. Watch Desh ki Baat with Sonu Sood.