scorecardresearch

Baba Bageshwar की सनातन एकता यात्रा में कुमार विश्वास शामिल, देखिए यात्रा के सांतवें दिन की रौनक

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन एकता यात्रा अपने सातवें दिन मथुरा के ब्रज क्षेत्र में प्रवेश कर गई है, जहां उनका भव्य स्वागत हुआ। इस यात्रा में कवि कुमार विश्वास भी शामिल हुए और उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री का समर्थन किया। कुमार विश्वास ने कहा, 'बागेश्वर धाम में बैठे हुए 27 वर्ष के युवक के पास पहुँचकर अगर लाखों लोग दिनभर में सोचते हैं कि ईश्वर की कृपा हो गई तो वो किसी डॉक्टर से बड़ा है, किसी वैज्ञानिक से बड़ा है, इसी साधु से बड़ा है.