एक शख्स ने अमेरिका से हिंदुस्तान का सफर सड़क से तय करके सबको चौंका दिया है. लखविंदर सिंह ने कार से सड़क के रास्ते अमेरिका से हिंदुस्तान का सफर तय किया है. अपनी कार लेकर लखविंदर अमेरिका के कैलिफोर्निया से चले और करीब डेढ़ महीने में जालंधर पहुंच गये. इस सफर में इन्होंने 20 देशों की सीमा पार की और 20 हजार किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय की.
A person has surprised everyone by traveling from US to India by road. Lakhwinder Singh has traveled from America to India by car.