scorecardresearch

जब गुस्सैल भालू से जान बचाकर भागा बाघ, देखें Video

महाराष्ट्र के चंद्रपुर के ताडोबा टाइगर रिजर्व से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक गुस्सैल भालू को भारी भरकम शरीर वाले बाघ पर अपना गुस्सा निकालते देखा जा सकता है. इस दौरान बाघ को डर कर अपनी जान बचाने के लिए भागते देखा जा रहा है. तडोबा टाइगर रिजर्व में अपनी जान बचा रहे बाघ की पहचान T19 बाग के रूप में हूई है. पर्यटकों के कैमरे में रिकॉर्ड की गई वीडियो में पहले तो बाघ को रुकते देखा जा रहा है, जिसके बाद गुस्सैल भालू अचानक बाघ पर हमला कर देता है और भालू का गुस्सा देखकर बाघ दुम दबा कर भागने लगता है. देखें Video.

A video of tiger and bear from Tadoba Tiger Reserve of Maharashtra' s Chandrapur has gone viral on the internet. In this video, an angry bear is seen attacking a tiger.