scorecardresearch

जबलपुर जेल की अच्छी पहल, कैदियों को दी जा रही एलईडी बल्ब बनाने की ट्रेनिंग

जबलपुर की केंद्रीय जेल में कैदियों को जीने की नई दिशा मिली है. यहां कैदियों के लिए एक पहल शुरू की गयी है. नेता जी सुभाषचंद्र बोस केंद्रीय जेल में एलईडी बल्ब तैयार करने के लिए एक खास जगह बनायी गयी है, जहां बल्ब बनाने के लिए मशीनों का इंतजाम किया गया है. ट्रेनिंग के बाद कैदी एलईडी बल्ब बना रहे हैं जों बाजार में बिकने जाते हैं. जेल प्रशासन की इस पहल का दोहरा फायदा है. एक तो कैदियों की कमाई बढ़ती है और दूसरा बाजार में बल्ब की मांग पूरी होती है.

Jabalpur jail administration is providing technical training to inmates on making LED bulb. LED bulb made by jail inmates are then sold in the market.