scorecardresearch

Weather Updates: उत्तर भारत में ठंड का सितम, पहाड़ों पर बर्फबारी और दिल्ली में कोहरे का येलो अलर्ट जारी..देखिए रिपोर्ट

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का प्रकोप जारी है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, 16 जनवरी से सक्रिय हो रहे नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति, किन्नौर और चंबा में 20 जनवरी तक बर्फबारी की संभावना है. दिल्ली में कम दृश्यता के कारण यातायात और उड़ानें प्रभावित हुई हैं. लद्दाख के द्रास में -50 डिग्री तापमान के बीच भारतीय सेना के जवान योग और सूर्य नमस्कार कर रहे हैं. इसी बीच, दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित विश्व पुस्तक मेले में मंडी हाउस की संजना तिवारी युवाओं को साहित्य से जोड़ने के उद्देश्य से स्टॉल संभाल रही हैं. दूसरी ओर, बिहार के मोतिहारी स्थित विराट रामायण मंदिर में 17 जनवरी को 210 टन वजनी और 33 फीट ऊंचे विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग की स्थापना की जाएगी. इस कार्यक्रम में कैलाश मानसरोवर के जल से जलाभिषेक होगा, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शामिल होने की संभावना है. जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी भारी हिमपात का पूर्वानुमान है.