scorecardresearch

Mumbai: रेलवे और BMC की अच्छी पहल, रेलवे स्टेशन पर बनाया गया वैक्सीनेशन सेंटर

कोरोना का ओमिक्रॉन वेरिएंट देशभर में तेजी से फैल रहा है. अब कोरोना की तीसरी लहर का खतरा और बढ़ गया है. ऐसे में सरकारों की कोशिश है कि समय रहते ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगा दी जाए. ऐसे में मुंबई में सेंट्रल रेलवे और BMC ने मिलकर रेलवे स्टेशन पर वैक्सीनेशन कैंप लगाए गए हैं, जहां आप आसानी से टीका लगवा सकते हैं. कोरोना की पहली और दूसरी लहर में मुंबई ने जो झेला है वो दोबारा ना हो इसके लिए ऐसी तैयारियां बेहद अहम हो जाती हैं. सेंट्रल रेलवे और BMC की ओर से मुंबई में शुरु हुई इस अच्छी पहल की हर ओर तारीफ हो रही है. देखें Video.

The new variant of coronavirus is spreading rapidly in the country. Some experts believe that the third wave of COVID is inevitable now. In such a situation, state governments have increased the pace of vaccination. In Mumbai, BMC has set up vaccination centres on railway stations. Watch this video.