scorecardresearch

Beating Retreat Ceremony : 1 हज़ार ड्रोन दिखाएंगे अद्भुत करतब, IIT दिल्ली की रहेगी अहम भागीदारी

बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी में इस बार 1 हज़ार ड्रोन अद्भुत करतब दिखाएंगे. ये ड्रोन 29 जनवरी को होने वाली बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी का हिस्सा होंगे. इस कार्यक्रम में आईआईटी दिल्ली की भी अहम भागीदारी है. 1000 ड्रोन के साथ ऐसा प्रदर्शन करने वाला भारत, दुनिया का चौथा देश बन जाएगा. आप भी देखिए इस तैयारी की एक झलक.

This time 1000 drones will perform amazing feats at the Beating Retreat Ceremony. These drones will be a part of the Beating Retreat Ceremony to be held on January 29. IIT Delhi also has an important participation in this program.