scorecardresearch

किसान आंदोलन को एक साल पूरा, Rakesh Tikait ने बताया क्या खोया, क्या पाया, देखें

दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन का आज एक साल पूरा हो रहा है. आंदोलन के एक साल पूरे होने पर किसान एक बार फिर इकट्ठा हो रहे हैं. आज किसान दिल्ली कूच कर रहे हैं और जश्न मनाया जा रहा है. किसान संगठनों ने एक साल पूरे होने के मौके पर दिल्ली की सीमाओं पर एकजुट होने का ऐलान पहले ही कर दिया था. हरियाणा, पंजाब से भारी संख्या में किसान दिल्ली बॉर्डर पर पहुंच रहे हैं. इस बीच केंद्रीय कैबिनेट ने तीनों कृषि कानूनों की वापसी पर सहमति दे दी है. किसान आंदोलन के एक साल पूरे होने पर भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने क्या कुछ कहा, देखें.

The farmers' protest against the three farm laws completed one year today. Thousands of farmers are once again gathering at various Delhi borders from all across the country to mark one year anniversary. See what Bharatiya Kisan Union leader Rakesh Tikait said