scorecardresearch

गोमती नदी को बचाने के लिए डीएम ने चलाया बड़ा अभियान, देखिए कैसे लौटे नदी के अच्छे दिन

यूपी के पीलीभीत जिले के डीएम पुलकित खरे ने गोमती नदी को बचाने के लिए एक बड़ा अभियान चला रखा है. जिसके तहत पीलीभीत जिले में करीब 47 किलोमीटर तक बहने वाली इस नदी की साफ-सफाई और घाटों का निर्माण कराया जा रहा है. लोगों के सहयोग और डीएम पुलकित खरे की मेहनत की बदौलत अब गोमती नदी एक बार फिर जिले में अविरल बहने लगी है. गोमती नदी को मिले इस नए जीवन के बाद लोग DM पुलकित खरे की तारीफ कर रहे हैं. देखें पूरी खबर.

Pulkit Khare, DM of Pilibhit district of UP, has started a big campaign to save the Gomti river. Watch this video to know more.