scorecardresearch

लक्षद्वीप में Pm Modi का एडवेंचरस ट्रिप, शेयर की Scuba Diving की तस्वीरें

पीएम मोदी तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप के दौरे पर थें. पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से लक्षद्वीप दौरे की दिलचस्प तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने कहा कि इस दौरान उन्होंने स्नॉर्कलिंग की कोशिश की.पीएम ने जिस तस्वीर को शेयर किया है उसमें वे बीच पर कुर्सी पर बैठे हुए हैं. इस दौरान उन्होंने लक्षद्वीप की प्राकृतिक सुंदरता और वहां के एकांत की तारीप की.

PM Modi was on a tour of Tamil Nadu, Kerala and Lakshadweep. PM Modi has shared interesting pictures of his Lakshadweep tour through his social media handle. He said that during this time he tried snorkeling. In the picture shared by the PM, he is sitting on a chair on the beach. During this, he praised the natural beauty of Lakshadweep and its solitude.