अयोध्या में विवाह पंचमी के अवसर पर राम मंदिर में होने वाले ध्वजारोहण समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत लगभग 8000 मेहमान शामिल होंगे. प्रसाद तैयार करने में जुटी एक महिला ने कहा, 'हम लोग बहुत भाग्यशाली हैं कि हम लोग को ये मौका मिला.' अयोध्या से लेकर नेपाल के जनकपुर धाम तक रामोत्सव मनाया जा रहा है. कल होने वाले मुख्य समारोह के लिए 10,000 मेहमानों के लिए विशेष प्रसाद तैयार किया जा रहा है, जिसमें कचोरी, कलाकंद और गोंद के लड्डू शामिल हैं. सुरक्षा के लिए एसपीजी, एनएसजी और एटीएस की टीमें तैनात की गई हैं. आम श्रद्धालु कल ध्वजारोहण समारोह संपन्न होने तक दर्शन नहीं कर पाएंगे. यह पांच दिवसीय महोत्सव है, जिसके लिए पूरी अयोध्या नगरी को सजाया गया है.