महादेव की नगरी उज्जैन में 750 करोड़ की लागत से बन रहा महाकाल कॉरिडोर करीब करीब बनकर तैयार है. 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री इसका लोकार्पण करेंगे. सरकार 750 करोड़ रुपये खर्च कर महाकाल मंदिर परिसर को आठ गुना बड़ा और खूबसूरत बनवा रही है. महाकाल मंदिर के साथ लगे रुद्रसागर के पास इस कॉरिडोर को बनाया गया है. यहां पत्थरों पर खूबसूरत नक्काशी की गई है.
The first phase of the Mahakal Corridor is ready. Prime Minister Modi will inaugurate it on October 11. The government is making the Mahakal temple complex eight times bigger and more beautiful by spending Rs 750 crore.