scorecardresearch

पीएम मोदी ने किया नए वाणिज्य भवन का उद्घाटन, आज से शुरू होगा निर्यात पोर्टल भी

दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के नए भवन का उद्धाटन किया. इस भवन का इस्तेमाल मंत्रालय के दो विभाग- वाणिज्य विभाग और उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग करेंगे. यह भवन इंडिया गेट के पास बना है और पूरी तरह से आधुनिक भवन है. इस इमारत में ऊर्जा बचत के लिए एडवांस सिस्टम का इंतजाम है. साथ ही पीएम मोदी आज 'निर्यात' नाम से एक पोर्टल का भी शुभारंभ करने वाले हैं और इस पर राष्ट्रीय आयात-निर्यात का पूरा रिकॉर्ड होगा.

Prime Minister Narendra Modi will inaugurate the new building of the Ministry of Commerce and Industry in Delhi today. The building will be used by two departments of the ministry - the Department of Commerce and the Department for Promotion of Industry and Internal Trade. This building is built near India Gate and is a completely modern building. This building has an advanced system for energy saving. Along with this, PM Modi is also going to launch a portal named 'Niryat' today and it will have a complete record of national import-export.