विश्वकर्मा जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ किया. इस योजना के जरिए उन छोटे-छोटे हुनरमंद लोगों को मजबूत बनाना है. जो स्किल्ड होते हुए भी अपनी पहचान के लिए संघर्ष करते नजर आते हैं. इस योजना के लिए 13 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाने हैं.
On the occasion of Vishwakarma Jayanti, Prime Minister Modi launched PM Vishwakarma Yojana. Through this scheme, those small skilled people have to be strengthened. Who, despite being skilled, are seen struggling for their identity. Rs 13 thousand crores are to be spent for this scheme.