scorecardresearch

देशभर में मकर संक्रांति की तैयारियां शुरू, गुजरात में सजने लगी मूंगफली और गुड़ की चिक्की की दुकानें

मकर संक्रांति का पर्व हो और गुड़, तिल और तिलकुट की बात ना हो ये भला कैसे हो सकता है. प्रकृति की आराधना का ये पर्व पूरे देश में अलग-अलग रंग में मनाया जाता है लेकिन गुजरात में इसकी रंगत ही अलग होती है. पतंगबाजी से लेकर यहां की गुड़ वाली चिक्की इस त्योहार में मिठास घोल रही है. गुजरात के राजकोट शहर में मूंगफली और गुड़ से बनी पट्टी या चिक्की की दुकाने सज चुकी हैं. संक्रांति के मौके पर इसकी खास डिमांड रहती है, लिहाजा इसे बनाने वाले इस समय दिन-रात काम में जुटे हैं. देखें पूरी खबर.

The festival of Makar Sankranti will be celebrated on January 14 all across the country. The demand for special sweet made from peanuts and jaggery have gone up. Watch this video to see how it is preparaed.