scorecardresearch

पंजाब: हर घर तिरंगा अभियान से बढ़ा रोजगार, मुस्लिम महिलाएं बना रही हैं तिरंगा

पंजाब के मलेरकोटला में तिरंगा को तैयार करने का काम यहां की मुस्लिम महिलाएं कर रही है. महिलाओं का कहना है कि हर घर तिरंगा अभियान की वजह से उन्हें घर बैठे-बैठे काम मिल रहा है. एक तिरंगे को तैयार करने में 30 से 40 रुपये के बीच उनकी कमाई हो रही है. पूरे देश में तिरंगे की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए ये कारीगर दिन-रात काम में जुटे हैं.

Muslim women are doing the work of preparing the tricolor in Malerkotla, Punjab. Women say that because of the tricolor campaign in every house, they are getting work sitting at home. They are earning between 30 to 40 rupees in preparing a tricolor. These artisans are working day and night to meet the growing demand for the tricolor across the country.