scorecardresearch

जेवर एयरपोर्ट ने दी विकास को रफ्तार, देखें कैसे बढ़ रहे हैं प्रॉपर्टी के दाम

जेवर एयरपोर्ट के शिलान्यास से पूरे इलाके के विकास को रफ्तार के पंख लग गए हैं. एयरपोर्ट के ऐलान के साथ ही पूरे इलाके में रियल एस्टेट की कीमतों में इजाफा होना शुरू हो गया है. एयरपोर्ट के असर से 3 साल में जेवर के आसपास की प्रॉपर्टी में कई बदलाव आए हैं. इस साल जेवर के नजदीकी रेज़िडेंशियल मार्केट्स में प्रॉपर्टी की बिक्री में तो जोरदार इजाफा देखने को मिला है लेकिन कीमत नहीं बढ़ी है. इस दौरान घरों से ज्यादा उछाल प्लॉट्स की कीमतों में देखा गया है. इस Video में देखें कैसे बढ़ी जेवर एयरपोर्ट के आस-पास की प्रॉपर्टी की कीमत.

With the announcement of Noida International Airport at Jewar in Gautam Buddh Nagar, the real estate prices in the area have shot up. Property around Jewar has undergone several changes in the last 3 years due to the airport. Watch this video.