scorecardresearch

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जेवर एयरपोर्ट का करेंगे शिलान्यास, 29500 करोड़ की आएगी लागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे.यूपी चुनाव से ठीक पहले दिल्ली से सटे नोएडा के पास की इसी जमीन पर जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास किया जाएगा. जेवर एयरपोर्ट यूपी का 5वां इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा.इसे करीब 5 हजार हेक्टेयर में बनाया जाना है, पहले चरण में 1339 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया गया है. एयरपोर्ट में 6 रनवे होंगे, इसकी लागत 29500 करोड़ आएगी, जबकि यहां से सालाना करीब सवा करोड़ यात्रियों की आवाजाही होगी. 25 नवंबर को हेने वाले शिलान्यास के बाद पहले दौर के निर्माण में 36 महीने लगेंगे. सुबह 11:20 बजे पीएम मोदी भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर में सवार होकर दिल्ली में विशेष हेलीपैड से जेवर के लिए रवाना होंगे.

Prime Minister Narendra Modi will lay the foundation stone of Jewar Airport today. Just before the UP elections, the foundation stone of Jewar Airport will be laid on this land near Noida, adjacent to Delhi. Jewar Airport will be the 5th International Airport of UP.