scorecardresearch

Kashmir में सैलानियों की बहार, टूटने के कगार पर पर्यटन के सारे रिकॉर्ड

इस बार गर्मियों की शुरुआत से ही बड़ी संख्या में सैलानी कश्मीर का रुख कर रहे हैं. जनवरी से लेकर मार्च तक ही करीब 3 लाख से ज्यादा सैलानी कश्मीर के खूबसूत नजारे को देखने पहुंच चुके हैं. सारे होटल बुक हैं. मशहूर टूरिस्ट स्पॉट्स पर हलचल बढ़ गई है. ट्यूलिप गार्डन में लोगों की भीड़ जुटी हुई है. उम्मीद है कि इस बार कश्मीर में पर्यटन के सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे. मैदानों में जहां चिलचिलाती गर्मी है तो वहीं कश्मीर में ठंडी बयार बह रही है. पहाड़ों पर जमी ये बर्फ गर्मी के मौसम में राहत का एहसास दिला रही है. देखें पूरी खबर.

Amid scorching weather in several parts of the country, Kashmir is flooded with tourists who have come to enjoy Kashmir's cold weather. Watch this video to know more.