दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में रन फॉर यूनिटी रैली निकाली गई. दौड़ में युवाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया. बता दें कि सरदार वल्लभभाई पटेल की 148वीं जयंती को लेकर इस रैली का आयोजन किया गया था. इस आयोजन का मकसद शांति और सौहार्द का फैलाना है.
Run for Unity rally was taken out at Jawaharlal Nehru Stadium in Delhi. Youth participated in large numbers in the race. Let us tell you that this rally was organized on the 148th birth anniversary of Sardar Vallabhbhai Patel. The purpose of this event is to spread peace and harmony.