शारदीय नवरात्र के 'शक्ति उत्सव' में हर आस्थावान रमा है. हर कोई मां जगदंबा का आशीर्वाद लेना चाह रहा है. ऐसे में शक्ति की भक्ति गरबा डांस के रूप में इन दिनों खूब जोरों पर नजर आ रही है...जिसमें कहीं ज्वाला संग गरबा रास खेला जा रहा है. तो कहीं तलवार के साथ 'शक्ति उत्सव' मनाया जा रहा है.