सोचिए, अगर आप कैब बुक करके कहीं जा रहे हैं और रास्ते में कैब ड्राइवर की तबियत खराब हो जाए, वो ड्राइविंग करने की स्थिति में न हो और आपको भी ड्राइविंग न आती हो. ऐसे में आप जहां जा रहे है वहां समय पर पहुंच नहीं पाएंगे, साथ ही आपको और भी किसी परेशानी का सामना कर पड़ सकता है. कुछ इसी तरह दिल्ली की एक महिला ने खुद को एक अजीब स्थिति में पाया जब उसका उबर ड्राइवर यात्रा के बीच में बीमार पड़ गया, जिसके बाद उसके पास गाड़ी चलाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा. घटना के बारे में बताते हुए महिला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. घबराने के बजाय, उसने आगे बढ़कर ये सुनिश्चित किया कि यात्रा सुरक्षित रूप से जारी रहे और साथ ही एक महत्वपूर्ण संदेश भी दिया - हर किसी को एमरजेंसी के लिए ड्राइविंग सीखना चाहिए.
सबसे पहले बात उस लेडी की जिसकी वजह से सुरक्षाबलों ने कश्मीर के कठुआ में आतंकियों को घेर रखा है. दरअसल सान्याल गांव में रहने वाली ये महिला पति के साथ लकड़ियां लेने जंगल गई थी. जहां महिला के पति को पांच आतंकियों ने पकड़ लिया. लेकिन महिला चकमा देकर वहां से भाग निकली और आतंकियों की खबर सुरक्षाबलों तक पहुंचा दी.
Yamuna River Ground Report: सबसे पहले बात यमुना नदी की जिसे साफ करने की कोशिशें दिल्ली में तेज हुई हैं. कई प्रयास हाल के दिनों में शुरु हुए हैं. इस पर हमारी लगातार नजर बनी हुई हैं. हम आपको लगातार बता रहे हैं कि कैसे यमुना की सफाई को लेकर कोशिशें की जा रही है. हम ये भी खबर आप तक पहुंचा रहे हैं कि आखिर यमुना नदी का मर्ज क्या है. सफाई अभियान में क्या चुनौतियां हैं. हमारे संवाददाता मनीष चौरसिया लगातार यमुना सफाई पर नजर बनाए हुए हैं. ये छह तस्वीरे आपके सामने हैं. ये तस्वीरें बता रही हैं कि थोड़ी थोड़ी ही सही यमुना का स्वरुप बदलने लगा है.
इंदौर में कल 8 किमी की गेर करीब छह घंटे बरसी. लाखों लोगों ने 28 टैंकरों से रंग बरसाए. 30 ट्रैक्टर ट्रॉली में रंग डालकर लोगों ने एक दूसरे पर उछाला. हजारों किलो गुलाल हवा में उड़े और करीब 30 झांकियां इस गेर में शामिल हुईं. इस रंग महोत्सव की वजह से पूरा गेर मार्ग रंगों से पट गया. 5 लाख लोगों के खेले रंग और उनके छोड़े समान सड़कों पर नजर आने लगे. लेकिन जैसे ही गेर खत्म हुई इंदौर अपने चिर परिचित अंदाज में नजर आया. रंग उत्सव के बाद सफाई का काम नगर निगम ने संभाल लिया...और एक घंटे से कम वक्त में शहर की सड़कें फिर से चमक उठीं.
होली को भले ही कई दिन हो चुके हों लेकिन अगर आप इंदौर, भोपाल रायसेन में है तो शायद होली को मिस नही करेंगे. आज शहर शहर रंग पंचमी की धूम है. रंगों का सबसे शानदार मजमा इंदौर में जमा है. यहां सुबह से ही होली के रंग नजर आ रहे हैं. इंदौर के मल्हारगंज टोरी कॉर्नर से एक के बाद एक गेर निकलना शुरू हुई. और इंदौर के राजवाड़ा पर पहुंची. इंदौर में गेर का लुत्फ लेने दूर दूर से लोग पहुंचे थे. यही नही विदेशों से भी रंगों का उत्सव देखने लोग जमा थे.
सबसे पहले चर्चा उस खबर की जिस पर दुनिया भर की नजरें हैं. स्पेस स्टेशन से एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और उनके तीन साथी महीनों बाद स्पेस लौट रहे है. उन्हें वापस लाने की काफी कोशिशें पहले नाकाम हो चुकी हैं. लिहाजा इस मिशन पर सबकी निगाहे हैं. साइंटिफिक भाषा में कहें तो सुनीता विलियम्स को लाने की प्रोसेस शुरू हो चुकी है. अंतरिक्ष में फंसे एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और उनके साथियों को 9 महीने 13 दिन का वक्त हो चुका है.
अयोध्या में जून तक राम मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा. इसका लगभग 96 फीसदी काम पूरा हो चुका है. रविवार को श्री राम जन्मभूमि मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक के बाद ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने बताया कि राम मंदिर निर्माण में सरकार की ओर से कोई आर्थिक मदद नहीं ली गई है. बता दें कि पिछले पांच सालों में ट्रस्ट ने सरकार को लगभग 400 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाया है. वहीं इस बार रामनवमी पर अयोध्या में होने वाले खास कार्यक्रमों की भी जानकारी दी.
देश में होली के रंग बिखरे हुए हैं. रंग और गुलाल फिजाओं में छाया हुआ है. हर कोई होली की सतरंगी माहौल को सेलेब्रेट कर रह है. काशी, अयोध्या, प्रयागराज, वृंदावन, संभल, अहमदाबाद, जयपुर, दिल्ली, किन्नौर, जैसलमेर ये तो कुछ शहर हैं जहां की सतरंगी छटा हम आपको दिखा रहे हैं. फागुन के महीने में होली की मस्ती होली का उत्साह अपने शबाब पर है. क्या शहर, क्या गांव, हर जगह पर रंगों के त्योहार का आनंद लिया जा रहा है. बेशक अबीर और गुलाल की खुमारी पूरे देश पर छाई हुई है.
Holi 2025: पूरे देश में होली का जोश और उत्साह दिखने लगा है. लेकिन होली का जो रंग कान्हा के धाम में बिखरता है उसका कोई तोड़ नहीं.. कहीं रंगों की फुहार है तो कहीं फूलों की होली की छटा है. आपने कान्हा की नगरी की लट्ठमार देख ली. छड़ी मार होली के भी दीदार कर लिए तो आज आप भी देखिये वृंदावन से होली के बिखरते रंगों की छटा.
आज अगले आधे घंटे बात रंगों की होगी गुलाल की होगी और रंगों में रंगे हिंदुस्तान की होगी. क्योंकि भारत का रंग महोत्सव शुरु हो चुका है. बाजारों में रंगों की बहार आ चुकी है. सबसे ज्यादा रौनक काशी और मथुरा में है. जहां होली त्योहार भर नहीं बल्कि परंपरा है. क्या लखनऊ, क्या प्रयागराज क्या भरतपुर हर जगह रंग ही रंग हैं. एक तरह से कहें तो होली की खुमारी छा चुकी है. जी हां होली के रंग में रंगे हिंदुस्तान की छह तस्वीरें आपके सामने हैं. और हर रंग खुद बता रहा है कि होली की उमंग कैसे शहर शहर नजर आने लगी है.
होली आने में भले कुछ दिनों का वक्त हो...लेकिन अभी से देश भर में होली का रंग चढ़ने लगा है. शहर शहर होली की तैयारियां हो रही हैं. मथुरा में 40 दिनों के रंग उत्सव का आज सबसे खास दिन है. आज वृंदावन में फूलों की होली खेली जा रही है. तो वहीं काशी रंगभरी एकादशी के उत्सव में मगन है. मसाने की होली का रंग भी काशी में आज जमा हुआ है. कुल मिलाकर परंपराओं के रंग मथुरा से लेकर काशी तक नजर आ रहे हैं. आज रंगभरी एकादशी है और आज से ही अवध की होली का शुभारंभ हो जाता है. हनुमानगढ़ी से लेकर अयोध्या के मंदिरो में अबीर गुलाल की बरसात हो रही है. इतना ही नहीं चाहे वो झांसी हो या अजमेर...हर जगह होली के रंग नजर आने लगे हैं. फतेहपुर में होली की परंपरा की उत्सव मन रहा है. सोचिए होली का आगाज इतना शानदार है. तो इस बार होली कितनी जानदार होगी.