scorecardresearch

चाय पर चर्चा

दूध से अभिषेक, पंचामृत से स्नान और फिर सूर्य की किरणों से रामलला का तिलक, नए मंदिर में ऐसी रही पहली रामनवमी

17 अप्रैल 2024

500 साल बाद बने भव्य मंदिर में आज पहली बार अयोध्या नगरी ने रामनवमी का उत्सव मनाया. दुल्हन की तरह सजी रामनगरी फूलों की खुशबू से महक रही है. आज राम मंदिर के कपाट भक्तों के लिए सुबह 3.30 बजे खोल दिए गए ताकि भक्त अपने आराध्य को सजते-संवरते भी देख पाएं. ऐसे में सबसे पहले श्री रामलला का मंत्रोच्चार के साथ पुजारियों ने दूध से अभिषेक किया और पंचामृत से भगवान को स्नान करवाया गया. दोपहर लगभग 12 बजे रामलला का सूर्याभिषेक भी हुआ.

रामनवमी पर अयोध्या से दुनिया देखेगी श्री रामलला का भव्य सूर्य तिलक, देखें तैयारी

16 अप्रैल 2024

कल रामनवमी का पावन दिन है. इस अवसर पर बेहद दुर्लभ योग भी बन रहे हैं. नव्य और भव्य मंदिर में रामलला के जन्मोत्सव का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. रामनवमी पर रामलला के दर्शन के लिए समय में बदलाव भी किया गया है. रामनवमी के दिन मंगला आरती के बाद ब्रह्म मुहूर्त में सुबह 3.30 बजे अभिषेक और श्रृंगार होगा, इसके बाद आम दिनों की तरह ही रामलला के दर्शन-पूजन का दौर चलेगा.

अयोध्या इस बार बेहद भव्य और दिव्य होगा राम जन्मोत्सव, देखें कैसी है तैयारी

15 अप्रैल 2024

अयोध्या में भव्य राम जन्मोत्सव मनाने की तैयारी है. ये नए राम मंदिर में पहली रामनवमी होगी लिहाजा उत्सव भी बेहद खास होगा. अयोध्या धाम सज-संवरकर तैयार हो रहा है. इस दिन रामनगरी में आस्था का महाकुंभ उमड़ेगा. इस दौरान बालक राम का सूर्य श्रृंगार तमाम भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ.

देशभर के मंदिरों में लगा आस्था का मेला, नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा की उपासना करने उमड़े श्रद्धालु

12 अप्रैल 2024

देशभर में चैत्र नवरात्रि की धूम है और मंदिरों में आस्था का मेला लगा हुआ है. नवरात्रि के चौथे दिन मां दुर्गा के कुष्मांडा स्वरूप की पूजा हो रही है. मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है. सभी मां कुष्मांडा का दर्शन कर आशीर्वाद ले रहे हैं. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार मां कुष्मांडा का तेज सूर्य के समान है. कहा जाता है कि मां कुष्मांडा जिस पर प्रसन्न हो जाती हैं उसे यश, बल और रोगों से मुक्ति का आशीर्वाद देती हैं.

लखनऊ के मां चंद्रिका देवी धाम से लेकर दिल्ली के कालकाजी मंदिर तक आस्था का अद्भुत सैलाब, देखें नवरात्रि के तीसरे दिन की रौनक

11 अप्रैल 2024

नवरात्रि का तीसरा दिन मां चंद्रघंटा के स्वरूप और उनकी महिमा के नाम समर्पित होता है. ऐसे में देश के हर देवी मंदिर और शक्तिपीठों में मां चंद्रघंटा के स्वरूप को आज पूजा जा रहा है. ऐसे में लखनऊ के पास मां चंद्रिका देवी के धाम में रौनक छाई है. खास बात ये कि मंदिर में देवी मैया की कोई प्रतिमा नहीं है बल्कि मां यहां पिंडी स्वरूप में दर्शन देती हैं.

ब्रजेश्वरी धाम से लेकर नैना देवी मंदिर तक सजा आस्था का अनोखा संसार, देखें नवरात्रि के दूसरे दिन की रौनक

10 अप्रैल 2024

चैत्र नवरात्रि का आज दूसरा दिन है और देशभर के देवी मंदिरों में माता के दर्शन पूजन के लिए सुबह से भक्तों का तांता लगा रहा. सभी माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त करने की लालसा लेकर यहां पहुंच रहे हैं. मान्यता है कि माता ब्रह्मचारिणी की पूजा करने से भक्तों के सभी मनोरथ पूरे होते हैं, कार्यों में आ रही रुकावटें, बाधाएं दूर हो जाती हैं और विजय की प्राप्ति होती है.

देशभर में शक्ति के उत्सव की रौनक, देखें नवरात्रि पर कहां कैसा नजारा

09 अप्रैल 2024

चैत्र नवरात्रि आज आरंभ हो गई है, शक्ति की नवरात्रि पर मां वैष्णों का दरबार सज गया है. आस्था के इस दर पर भक्ति की बयार कभी थमती नहीं. इन दिनों नवरात्रि में तो मां वैष्णों का दरबार श्रद्धालुओं की आवाजाही से गुलजार है. मां के दर्शन की इच्छा में लोग लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच हर बार की तरह इस बार भी श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की तरफ से भवन को बेहद खूबसूरत स्वरूप दिया गया है.

मंदिरों और शक्तिपीठों में दिखने लगी चैत्र नवरात्रि की रौनक, देखें कहां कैसी है तैयारी

08 अप्रैल 2024

चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं लेकिन इस पर्व की रौनक मंदिरों-शक्तिपीठों में एक दिन पहले दी दिखनी शुरू हो गई है. आस्था का उत्साह अभी से मां के दरबार में दिखाई दे रहा है. चैत्र नवरात्रि की पावन बेला से पहले ही मां के दर पर भक्तों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है. पूरे देश में जगतजननी मां के 9 रूपों की अनंत महिमा का गुणगान होगा.

तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदा-बांदी, दिल्लीवालों के लिए खुशनुमा रहेगा वीकेंड

05 अप्रैल 2024

देश के ज्यादातर हिस्सों में गर्मी दस्तक दे चुकी है लेकिन राजधानी की फिजाओं में फिलहाल हल्की ठंडक है और तेज-चिलचिलाती धूप से राहत है. गुड न्यूज ये है कि दिल्ली-NCR के आसमान में बादलों का डेरा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में इस वीकेंड तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदा-बांदी होगी जिससे मौसम सुहाना हो जाएगा और गर्मी से हल्की राहत भी मिलेगी.

सबसे बड़े पर्व के लिए सज-संवर रही रामनगरी, देखें अयोध्या में कैसी है राम नवमी की तैयारी

04 अप्रैल 2024

अयोध्या नगरी राम जन्मोत्सव की भव्य तैयारियों में जुटी है. मंदिर प्रशासन की मानें तो इस बार अयोध्या में रामनवमी का उत्सव भव्य होगा. जब राम मंदिर के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हई थी तभी से इस बात की चर्चा थी कि ऐसी व्यवस्था की जा रही है जिससे सूर्य की किरणें रामलला के मस्तक को नमन करें और भक्तों को अपने आराध्य के अद्भुत दर्शन हों. गुड न्यूज़ ये है कि इस रामनवमी इस कल्पना को साकार किया जा सकता है.

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल, मौसम विभाग ने बताया

03 अप्रैल 2024

Weather Forecast: गर्मी की दस्तक से पहले एक बार फिर दिल्ली के मौसम का मिजाज बदला है. धूप और बादलों की आंखमिचौली के बीच हवा में ठंडक है लिहाजा तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. गुड न्यूज़ ये है कि मौसम विभाग के अनुसार अगले 4-5 दिन दिल्ली-NCR में गर्मी का असर न्यूनतम रहेगा और तापमान सामान्य से कम बना रहेगा. खबर ये है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से गर्मी की तपिश फिलहाल राजधानी से दूर रहेगी और ये हफ्ता राहत भरा रहेगा.