उत्तराखंड में आस्था का सबसे बड़ा महोत्सव प्रारंभ हो चुका है. हिमालय की गोद से भक्ति की रस धारा बह चली है. छह महीने बाद फिर से गंगोत्री धाम में हर-हर गंगे की गूंज सुनाई देने लगी है. अक्षय तृतीया के पावन पर्व गंगोत्री धाम के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए गए. कपाट खुलने के दौरान मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे. ये सभी श्रद्धालु भक्तिभाव में लीन नजर आए.
शिकारे पर सैर के लिये निकले. बेफिक्र सैलानी जिस जगह पर हैं ये बताने की शायद जरूरत नहीं. लेकिन तस्वीर वाकई काबिलेगौर है. भले ही दहशतगर्द, घाटी में खौफ कायम कर पर्यटन को प्रभावित करने की कोशिश में हैं. लेकिन पर्यटकों की उमड़ रही भीड़ कश्मीर में उन्हीं दहशतगर्दों के मुंह पर तमाचा है. जाहिर है कश्मीर की खुशगवार वादी को करीब से निहारने. गर्म जगहों से पहुंच रहे ये सैलानी. खूब इन्जॉय कर रहे हैं. अपने-अपने ट्रैवल प्लान्स पर कायम इन पर्यटकों का मूड जताने के लिये काफी है कि घाटी का हालिया माहौल उन्हें जरा भी नहीं डरा रहा.
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा का शुभारंभ 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया पर गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट खुलने के साथ होगा. केदारनाथ के कपाट 2 मई और बद्रीनाथ के 4 मई को खुलेंगे, जिसके लिए बाबा केदार की डोली ऊखीमठ से रवाना हो चुकी है. एक श्रद्धालु ने कहा, "चारधाम यात्रा हमारे सनातन धर्मावलंबियों के लिए यह एक प्राण है." इसके साथ ही, 5 साल बाद कैलाश मानसरोवर यात्रा जून से अगस्त के बीच फिर शुरू हो रही है; रजिस्ट्रेशन खुल गए हैं. अयोध्या में भी, सदियों पुरानी परंपरा तोड़ते हुए हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी अक्षय तृतीया पर राम जन्मभूमि मंदिर में दर्शन करेंगे. उत्तर भारत में अगले कुछ दिन भीषण गर्मी और हीटवेव का अलर्ट है, हालांकि 2 मई से पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव और राहत की उम्मीद है. मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से अच्छी खबर है जहां मादा चीता निरवा ने पांच शावकों को जन्म दिया है, जिससे पार्क में चीतों की संख्या 29 हो गई है. अभिनेता अतुल कुलकर्णी ने हालिया घटना के बाद कश्मीर पहुंचकर लोगों से बुकिंग कैंसिल न करने की अपील करते हुए कहा, "कश्मीर हमारा है, ये देश हमारा है, हम क्यों ना आए?"
सबसे पहले मेहनत के उस फल की बात जो आज यूपी बोर्ड परीक्षा ने जारी किये. 10वीं और 12वीं परीक्षा के आज नतीजे आ गए. जिसमें 10वीं की परीक्षा में जालौन के यश ने बाजी मारी तो 12वीं के एग्जाम में प्रयागराज की महक जायसवाल ने टॉप किया है. क्या रहा इस बार दोनों परीक्षाओं का ओवरऑल हाल. यहां जानिये.
कश्मीर में 22 अप्रैल को पहलगाम हमला हुआ. तब से अब तक वहां घूमने गए कई परिवार...अपने घर पहुंचने के इंतजार में है.लेकिन इन्हीं में से कुछ परिवार में बाल-बाल बचा ये परिवार चंचल डे का है. हुगली के रहने वाले चंचल की खुशनसीबी रही कि जिस दौरान बैसरन में आतंकी हमला हो रहा था. उस वक्त उनका परिवार वहां से कुछ किलोमीटर की दूर पर बने शहर के टैक्सी स्टैंड पर थे.
कश्मीर के पहलगाम में बेकसूरों पर हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया. सैलानियों पर हुए इस हमले के बाद केंद्र सरकार फौरन हरकत में आ गई. दो दिनों की UAE यात्रा पर गए प्रधानमंत्री मोदी ने वारदात की खबर सुनी तो उन्होंने फौरन वतन वापस लौटने का फैसला लिया. एक दिन में ही दौरा खत्म करके पीएम आज सुबह ही दिल्ली लौट आए. प्रधानमंत्री के साथ NSA अजित डोभाल भी मौजूद थे. एयरपोर्ट पर ही प्रधानमंत्री ने एक हाई लेवल मीटिंग की पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली.
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) 2024 के नतीजे घोषित किए गए हैं, जिसमें शक्ति दुबे को पहला स्थान, हर्षिता गोयल को दूसरा स्थान और डोंगरे अर्जित पराग को तीसरा स्थान मिला है. चाय पर चर्चा के दौरान टॉपर्स आदित्य (रैंक 9), राज कृष्ण (रैंक 8) और हर्षिता गोयल (रैंक 2) ने अपनी तैयारी, त्याग और प्रेरणा की कहानी साझा की. आदित्य ने बताया कि नियमित तरीके से 7-8 घंटे की पढ़ाई पर्याप्त होती है, जबकि हर्षिता ने मेन्स परीक्षा से ठीक पहले टाइफाइड होने जैसी चुनौतियों का भी ज़िक्र किया. UPSC परीक्षा पास करने वालों ने सफलता के मंत्र भी साझा किए, जिसमें एक टॉपर ने कहा कि शरीर और माइंड पर नियंत्रण रखना और शांत रहना सबसे बड़ा फॅक्टर है. इसके अलावा, अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने परिवार के साथ भारत दौरे पर आए और जयपुर के आमेर किले में उनका शाही स्वागत किया गया. वर्ल्ड अर्थ डे के अवसर पर गुरुग्राम में बांस और मिट्टी से बने सस्टेनेबल ऑफिस की कहानी और 5 साल की बच्ची के रिकॉर्ड की भी चर्चा की गई.
एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी ने एक मासूम बच्ची की जान बचाई है. खुशबू खुद भी एक आर्मी ऑफिसर रही हैं, मॉर्निंग वॉक के दौरान जब उन्हे एक बच्ची के रोने की आवाज़ आई, तो बिना कुछ सोचे वो उसे बचाने पहुंच गई.
Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार, एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश और ठंडी हवाओं की संभावना है. 18 और 19 अप्रैल को बारिश की तीव्रता अधिक रहने की उम्मीद है. हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है. दिल्ली-एनसीआर में भी बारिश और तापमान में गिरावट की संभावना है. इस बीच, नागपुर में परिवहन विभाग ने लोगों को गर्मी से राहत देने के लिए चौराहों पर ग्रीन नेट लगाए हैं. दिल्ली की गर्मी से राहत के लिए बिहार भवन में कई तरह की ठंडी डिशेस और ड्रिंक्स मिल रही हैं. इनमें मिर्च मसाला, सत्तू और एप्पल लेमोनेड शामिल हैं. इन पेय पदार्थों को घर पर भी बनाया जा सकता है. सत्तू को प्रोटीन शेक के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. शेफ ने बताया कि गर्मियों में नींबू का सेवन जरूर करना चाहिए.
चुभती-जलती गर्मी का मौसम आ चुका है. अप्रैल का महीना ही मई-जून जैसी गर्मी का अहसास करा रहा है और सूरज की तपिश लोगों का हाल बेहाल कर रही है. दिल्ली से लेकर देहरादून तक हीट स्टोरी जारी है. लेकिन इस गर्मी के बीच एक राहत की खबर भी है. मौसम का मूड जल्द बदलने वाला है और 18 अप्रैल के बाद लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी ही सही लेकिन राहत मिलने की उम्मीद है.
चारधाम यात्रा शुरू होने के पहले केदारनाथ-बद्रीनाथ, गंगोत्री-यमुनोत्री जाने वाले तीर्थयात्रियों को ये खुशखबरी मिली है. इस टनल के बनने से चारधाम यात्रियों की लंबी और कठिन यात्रा का अब अंत होगा. ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट चारधाम सड़क परियोजना का हिस्सा है. साल 2018-19 में यमुनोत्री हाईवे पर सिलक्यारा से पोलगांव तक करीब 853 करोड़ की लागत से करीब 4 किलोमीटर लंबी सुरंग का निर्माण शुरू किया गया था.