भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानि ISRO ने आज श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से सुबह 10 बजकर 42 मिनट पर नेक्स्ट जनरेशन नेविगेशन सैटेलाइट को लॉन्च किया. इस सैटेलाइट का नाम NVS-01 है जिसे GSLV-F12 रॉकेट के जरिए लॉन्च पैड-2 से छोड़ा गया और इस नेविगेशन सेटेलाइट का वजन करीब 2232 किलोग्राम है. इस स्वदेशी नेविगेशन सेटेलाइट में पहली बार स्वदेशी रुबिडियम अटॉमिक घड़ी का इस्तेमाल किया गया है.
नए संसद भवन का उद्घाटन भले ही 28 मई को होना है लेकिन उद्घाटन से पहले ही संसद भवन के अंदर का वीडियो सामने आ गया है. वीडियो में संसद भवन की भव्यता साफ नजर आ रही है. आपको बता दें, 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन का लोकार्पण करेंगे. चाय पर चर्चा में देखिए भारत के नए संसद भवन की EXCLUSIVE तस्वीरें.
Weather: मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो से तीन दिन में बारिश के आसार हैं, पहाड़ी इलाकों में भी बर्फबारी की आशंका जताई गई है. यानी अगले दो से तीन दिन तक मौसम कूल कूल रहने वाला है. मौसम विभाग का अनुमान है वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते 2-3 दिन तक मौसम का ऐसा मिजाज बना रह सकता है. बता दें उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में घने काले बादल छाए हैं और केदारनाथ और बद्रीनाथ में रुक-रुक कर हवाओं के साथ बारिश भी हो रही है.
UPSC Civil Services Exam Result 2022: कहते हैं मजबूत इरादे और कठिन परिश्रम से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. संघर्ष और मेहनत की कुछ ऐसी ही कहानी UPSC सिविल सर्विस परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद दुनिया के सामने आई. निर्मल, आशुतोष, शिशिर और रामभजन की यूपीएससी में कामयाबी खास है. निर्मल इससे पहले भाभा रिसर्च सेंटर में बतौर साइंटिस्ट काम कर रहे थे. दौसा के रहने वाले रामभजन फिलहाल दिल्ली पुलिस में हवलदार के पद पर तैनात हैं और ड्यू़टी के बावजूद रामभजन ने अपने दम पर कमयाबी की ये कहानी लिखी है.
UPSC Civil Services Exam Result 2022: यूपीएससी ने सिविल सर्विस 2022 की परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. खास बात ये है कि इस परीक्षा में टॉप फोर में बेटियों ने जगह बनाई है. सिविल सर्विस परीक्षा में टॉप करने वाली इशिता किशोर दिल्ली के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से ग्रैजुएट हैं. दूसरा नंबर हासिल करने वाली गरिमा लोहिया दिल्ली के ही किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रैजुएट हैं. तीसरा स्थान हासिल करने वाली उमा हरथि एन आईआईटी हैदराबाद से बीटेक ग्रैजुएट हैं जबकि स्मृति मिश्रा ने चौथा स्थान हासिल किया है.
पूरी दुनिया में भारत का कद तेजी से बढ़ रहा है. इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि प्रधानमंत्री मोदी जहां भी जिस भी देश में जाते हैं वहां सिर्फ मोदी-मोदी की गूंज ही सुनाई देती है. पापुआ न्यू गिनी में भी ऐसा ही कुछ दिखा. दरअसल, G-7 सम्मेलन के बाद पीएम मोदी पापुआ न्यू गिनी पहुंचे तो वहां के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने पीएम मोदी के पैर छु लिए. इतना ही नहीं पापुआ न्यू गिनी और फिजी ने प्रधानमंत्री मोदी को सर्वोच्च सम्मान से नवाजा है.
आज वट सावित्री की पूजा का दिन है. पति की लंबी उम्र और पारिवारिक सुख शांति के लिए शास्त्रों में कई व्रतों का जिक्र मिलता है लेकिन ज्येष्ठ अमावस पर मनाया जाने वाला वट सावित्री का व्रत विशेष महत्व रखता है. देशभर की महिलाएं वट सावित्री का व्रत कर अखंड सौभाग्य की कामना कर रही हैं और पति की लंबी उम्र का वरदान प्राप्त कर रही हैं. प्रयागराज में दिन चढ़ने से पहले ही वट सावित्री व्रत रखने वाली सुहागिन महिलाएं बरगद के पेड़ की पूजा और अर्चना करने पहुंची.
77 साल की कुसुम सिंह पिछले एक साल से अपने पति की जमीन अपने नाम करवाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रही थीं और जब कहीं से राहत नहीं मिली तब थक हार कर उन्होंने डीएम नेहा जैन को भावुक कर देने वाली चिट्ठी लिखी. कुसुम देवी की ये चिट्ठी पढ़ते ही डीएम नेहा जैन भावुक हो उठीं और कुर्सी से उठकर कुसुम देवी को एक बेटी की तरह गले से लगा लिया. दरअसल, कुसुम देवी के पति की करीब 42 साल पहले ही मौत हो गई थी लेकिन अधिकारियों के टालमटोल के चलते कुसुम देवी के पति की जमीन उनके नाम पर नहीं हो रही थी.
पटना में धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा का आज आखिरी दिन है. इस दौरान पटना के नौबतपुर में आस्था-विश्वास और भक्ति का अद्भुत संगम दिखा. दूर-दूर से भक्त धीरेंद्र शास्त्री की कथा-कीर्तन सुनने पहुंचे. 45 डिग्री के तापमान में भी भक्तों का जोश और उत्साह देखते ही बन रहा था. पटना के इस प्यार-विश्वास से धीरेंद्र शास्त्री भी अभिभूत दिखे और अपने चाहने वालों से दिल से मिले.
हिमालय के ऊपरी इलाकों के साथ-साथ हिमाचल और उत्तराखंड में हो रही बर्फबारी ने एक तरफ बर्फीले मौसम की ठंडक बरकरार रखी है तो दूसरी तरफ इस मौसम को ग्लेशियर्स के लिहाज शुभ संकेत माना जा रहा है. दावा ये है कि मौसम की इस मेहरबानी से ग्लेशियर रिचार्ज हो गए हैं और इनके पिघलने की रफ्तार में भी कमी आई है. जानकारी के मुताबिक गौमुख और गंगोत्री के ऊपर अच्छी खासी बर्फबारी रुक-रुककर हो रही है जबकि तपोवन क्षेत्र में बर्फ जमी हुई है. इस सीजन में हो रही बर्फबारी ने ग्लेशियर के पिघलने की रफ्तार बेहद कम कर दिया है.
राजस्थान के झुंझुनू में एक छात्र अपनी अजीबो-गरीब मांग को लेकर धरने पर बैठ गया है. धरने पर बैठे छात्र का नाम प्रांजल है और वो केंद्रीय विद्यालय में 9वीं का छात्र है. गर्मी की छुट्टियों में प्रांजल को स्कूल से भारी भरकम होमवर्क दिया गया है जिससे तंग आकर प्रांजल ने झंझुनू में डीएम ऑफिस के बाहर ही धरना शुरू कर दिया और जिला कलेक्टर को गर्मी की छुट्टियों में होमवर्क बंद कराने के लिए पत्र सौंपा है. साथ ही प्रांजल ने हॉलीडे होमवर्क के खिलाफ कानून बनाने की मांग की.