हरियाणा के फरीदाबाद में सूरजकुंड मेला आपके स्वागत के लिए तैयार है. मेला 19 फरवरी तक चलेगा. इस मेले में देश-विदेश से भारी संख्या में लोग पहुंचते हैं. मेले में भारतीय हस्तशिल्प और लोक कलाओं के ढेरों रंग देखने को मिलते हैं. इसके अलावा 19 फरवरी तक चलने वाले इस मेले में कई खास इंतजाम इस बार किए गए हैं. मेले में घूमने का समय सुबह 10:30 से रात 8 बजे तक है. अब ये भी जान लीजिए कि आप इस मेले की टिकट कहां से खरीद सकते हैं.
अयोध्या इस समय राम की भक्ति के सागर में डूबी हुई है. नेपाल से देवशिलाओं के अयोध्या पहुंचने के बाद इन्हें देखने के लिए भक्तों के आने का सिलसिला जारी है. पूरी अयोध्या नगरी खुद को धन्य मान रही है. अयोध्या में भक्ति-उमंग और उल्लास का अनवरत उत्सव नए सिरे से पारिभाषित हो रहा है. चारो तरफ रामधुन गूंज रही है. लोग राम नाम का जप कर रहे हैं.
पवित्र देवशिला शालीग्राम का पत्थर अब से कुछ देर बाद रामनगरी अयोध्या पहुंच जाएंगे. सोमवार को यात्रा गोरखपुर पहुंची, गोरखपुर में पवित्र पत्थरों के दर्शन के लिए हजारों लोगों की भीड़ जुटी, लोगों ने पवित्र देवशिला शालीग्राम के दर्शन किए, उनपर फूलों की बारिश की. जहां-जहां से यात्रा गुजर रही है वहां रामभक्तों में गजब का जोश दिख रहा है.
Weather Update: दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम का रंग बदला-बदला नजर आ रहा है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हुई है तो मैदानी इलाकों को बारिश ने खूब भिगोया है. बारिश के कारण पारे ने भी गोता लगाया है. हालांकि आज दिल्ली-NCR में धूप खिली है लेकिन उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश का अनुमान है. सोमवार जब दिन निकला तो दिल्ली-एनसीआर के आसमान में बादल छाए हुए थे. हालांकि दिन चढ़ने के साथ सूरज के भी दर्शन हो गए, लेकिन धूप-छांव का खेल चलता रहा.
कार्यक्रम में आज सबसे पहले हम आपको आस्था और उत्सव के रंग दिखाने जा रहे हैं. आपको लिए चलते हैं हिमाचल प्रदेश के कु्ल्लू, जहां भगवान रघुनाथ की शोभायात्रा निकाली गई. पहले पूरे विधि-विधान से पूजा की गई. उसके बाद भगवान रघुनाथ पालकी पर सवार हो कर नगर भ्रमण पर निकले. अपने अराध्य की झलक पाने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. आपको बता दें बसंत पंचमी के साथ ही कुल्लू में होली उत्सव का भी शुभारंभ हो गया है.
कर्तव्य पथ पर जब देश के वीर जवानों ने शौर्य की कदमताल की तो हर भारतीय का सिर फक्र से ऊंचा हो गया. सुरक्षा बलों के मार्चिंग दस्ते जब जयघोष करते हुए कर्तव्य पथ से गुजरे तो पूरा माहौल जोश से भर गया. जवानों की कदमताल के अलावा हमारे हथियार और सैन्य साजो सामान आकर्षण का केंद्र रहते हैं. फिर वो चाहें टैंक हों मिसाइल हों या फिर अन्य डिफेंस सिस्टम. जब हिंदुस्तानी इन्हें देखते हैं तो सुरक्षा का अहसास चट्टान सा मजबूत हो जाता है.
श्रीनगर के लालचौक से लेकर पटना के गांधी मैदान तक. पटना के गांधी मैदान से लेकर मुंबई के अगस्त क्रांति मैदान तक. हर ओर भारतीय गणतंत्र के रंग बिखरे हैं. खास बात ये है कि इस राष्ट्रीय पर्व के रंग महज राजपथ तक नहीं सिमटे हैं पूरा हिन्दुस्तान देशभक्ति की उमंग और जज्बे से सराबोर है. देश के कोने-कोने से इन तमाम रंगों को समेटकर हम लाए हैं. शहर-शहर, गांव-गांव गणतंत्र दिवस की उमंग है. हर ओर राष्ट्रीय पर्व की रौनक दिख रही है. सबसे पहले देखिए गोरखपुर में वायुवीरों का शौर्य.
कार्यक्रम में आज सबसे पहले हम आपको नए भारत की नई सोच दिखाने जा रहे हैं. एक ऐसा भारत जो नई परपंराएं बना रहा है. ऐसी ही एक कोशिश उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में हुई है और इसमें पिथौरागढ़ के 6 गांव शामिल हैं. दरअसल इन गांव ने शादी ब्याह को सादे तरीके से मनाने का फैसला किया है. ना तो डीजे बजेगा. ना शराब परोसी जाएगी. दहेज को भी नकार दिया गया है. दुल्हा दुल्हन को शगुन के तौर पर केवल 1 रुपया दिया जाएगा और मुंह भी टॉफी से मीठा कराया जाएगा. मतलब फिजूलखर्च बंद और पूरा ध्यान अपने सांस्कृतिक मूल्यों को सहेजने पर रहेगा.
कार्यक्रम में आज सबसे पहले बात करेंगे किक्रेट सितारों की और दिखाएंगे उनकी भक्ति, टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने आज महाकाल मंदिर में पूजा अर्जना की. ये खिलाड़ी तड़के भस्म आरती में शरीक हुए और उसके बाद महाकाल का अभिषेक भी किया. अब उन खिलाड़ियों के नाम भी आपको बता देते हैं जो महाकार के दर पर पहुंचे- सूर्य कुमार यादव, कुलदीव यादव और वाशिंगटन सुंदर ने आज महाकाल मंदिर में दर्शन पूजन किया. सभी खिलाड़ियों ने महाकाल से आशीर्वाद लिया और ऋषभ पंत के जल्द ठीक होने की कामना की.
उत्तराखंड की के कई इलाकों में खूब बर्फबारी हुई है. आसमान से गिरती बर्फ की सुंदर तस्वीरें कैमरे में कैद हुई हैं. चारों तरफ ऐसा नजारा कि मानो सपनों के किसी शहर में पहुंच गए हों. यमुनोत्री का न्यूनतम तापमान माइनस 5 जबकि गांगोत्री का माइनस 2 दर्ज किया गया है. हालांकि लगातार बर्फबारी की वजह से कुछ दुश्वारियां भी पेश आ रही हैं. बर्फबारी की वजह से गंगोत्री नेशनल हाईवे जांगला , भेरोघाटी, धराली पास बंद हो गया है. लिहाजा सीमा सड़क संगठन के जवान पूरी मुस्तैदी के साथ आवाजाही दुरुस्त करने के काम में जुट गए हैं. देखें चाय पर चर्चा.