अमरनाथ यात्रा भक्ति भाव से आगे बढ़ रही है और अब तक करीब 1,00,000 लोगों ने बाबा बर्फानी के दर्शन कर लिए हैं. छठा जत्था भी दर्शन को निकल पड़ा है. यात्रा मार्ग शिव की भक्ति में रंगा हुआ है. इसी बीच उत्तराखंड की नेलांग घाटी में एक ऐसी जगह का पता चला है जिसकी आभा और काया कुछ-कुछ अमरनाथ गुफा जैसी ही है. यहाँ भी बाबा बर्फानी की तरह विशाल शिवलिंग और बर्फ़ से बने नंदी मौजूद हैं.