scorecardresearch

11 जुलाई से Sawan का महीना शुरू, कांवड़ यात्रा को लेकर किए जा रहे हैं हाईटेक इंतजाम, देखिए

ये पूरा महीना शिवमय रहने वाला है और आगे दिन शिव भक्तों के नाम रहने वाले है. बाबा बर्फानी के दर्शन का जोश हम आपको लगातार दिखा रहे हैं. और अब कांवड़ यात्रा की तैयारियां भी शुरु हो चुकी हैं. कांवड़ यात्रा शिव की सबसे कठिन साधना मानी जाती है. इस यात्रा के लिए शासन से लेकर प्रशासन तक तैयारियो में जुट गए हैं.