scorecardresearch

Film Mahavatar Narsimha का ट्रेलर वृंदावन में रिलीज, 25 जुलाई को होगी रिलीज

अब से थोड़ी देर बाद हिंदी सिनेमा का एक नया माइथोलॉजिकल युग शुरु होने जा रहा है.. पहली बार भगवान विष्णु के चौथे अवतार नृसिंह पर बेस्ड एनिमेटेड फिल्म महाअवतार नरसिम्हा का ट्रेलर सामने आने जा रहा है. ये फिल्म इसी महीने 25 जुलाई को वर्ल्डवाइड रिलीज की जाएगी. इस फिल्म के ट्रेलर के लिए फिल्म मेकर्स वृंदावन में हैं.