महेंद्र सिंह धोनी ने 'कैप्टून कूल' नाम का ट्रेडमार्क करा लिया है. वैसे तो कैप्टन कूल नाम धोनी को उन्हीं के फैंस से मिला है. जिसकी लोकप्रियता भी काफी है. तो शायद यही वजह है कि, धोनी ने अब इस नाम को कानूनी रुप से अपना लिया है. जब मैदान में अटकी होती थीं सबकी सांसें. जब क्रिकेट फील्ड पर टिकी होती थी पूरे देश की निगाह. जब हाई वोल्टेज मैच में होता था टेंस माहौल, तब एक शख्स था, जो बीच मैदान सिर्फ अपने इशारों से मैच को चला रहा होता था.. ना चेहरे पर शिकन. ना ही आंखों में गुस्सा. दिखता था तो सिर्फ कमिटमेंट. जीत के लिए जद्दोजहद और कूल अंदाज़. तभी तो दुनिया ने उन्हे कैप्टन कूल बना दिया.