भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी आज अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं. रांची में उनके घर के बाहर फैंस की भारी भीड़ जमा है, जो अपने-अपने तरीके से माही का जन्मदिन मना रहे हैं. धोनी का जन्म 7 जुलाई 1981 को रांची में हुआ था. मैदान पर उनके शांत अंदाज़ के कारण फैंस ने उन्हें 'कैप्टन कूल' का टैग दिया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बावजूद धोनी की ब्रांड वैल्यू करोड़ों में है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस समय धोनी की नेट वर्थ लगभग ₹1100 करोड़ है, जिसमें क्रिकेट और ब्रांड एंडोर्समेंट से होने वाली कमाई शामिल है.