scorecardresearch

बच्चों को भा रही अनोखी स्पेस लैब, यूपी के सरकारी स्कूल में तैयार किया गया अंतरिक्ष का ये संसार

यूपी के सिद्धार्थनगर के एक सरकारी स्कूल में बच्चे अंतरिक्ष के सागर में गोते लगा रहे हैं. वो रॉकेट्स और ड्रोन को करीब से देख रहे हैं. इस स्कूल में अनोखी स्पेस लैब बनाई गई है. इस लैब में ड्रोन, रॉकेट से लेकर सैटेलाइट और प्लेन के ऐसे अद्भुत मॉडल हैं जो बच्चों में स्पेस साइंस के लिए रुचि पैदा कर रहे हैं. इन्हें लेकर बच्चों में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है.

A space lab has been designed in government school in Siddharthnagar, UP. Watch this video to know more about this story.