कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड की ऊंची चोटियां बर्फ की सफेद चादर से ढक गई हैं. और ये बर्फीली वादियां ना केवल स्थानीय लोगों को खुश कर रही है बल्कि पर्यटकों के लिये तो बिन मांगे तोहफा जैसी है. तो वहीं कुछ मैदानी इलाके ऐसे भी हैं जहां बारिश की फुहारों ने ठंड का अहसास करा दिया है. जाहिर है ये वक्त देश से मानसून की वापसी का है. ऐसे में कहीं बारिश तो ऊंचे पहाड़ों पर स्नोफॉल के ये नजारे हर किसी का मन मोह ले रहे हैं.