कर्नाटक के विजयपुरा में बोरवेल में गिरे बच्चे का सफल रेस्क्यू किया गया. डेढ़ साल के बच्चे को बोरवेल से सकुशल बाहर निकाला गया. करीब 20 फीट खुले गहरे बोरवेल में मासूम गिर गया था. जेसीबी की मदद से प्रशासन ने बच्चे का सफल रेस्क्यू किया.
In This Video, Successful rescue of a child who fell into a borewell in Vijayapura, Karnataka. One and a half year old child was taken out safely from the borewell.