scorecardresearch

पर्यटकों से गुलजार हुआ रेगिस्तान, Christmas के मौके पर Jaisalmer के सभी होटल और रिसोर्ट बुक

जैसलमेर में बड़ी तादाद में सैलानी डेजर्ट सफारी का आनंद ले रहे हैं. पर्यटकों की भीड़ देखकर यहां के कारोबारी भी बेहद उत्साहित हैं. यहां क्रिसमस और नए साल के मौके पर 31 दिसंबर तक करीब सभी होटल्स और रिसोर्ट में बुकिंग फुल हो चुकी है. पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों को इस सीजन अच्छे व्यापार की उम्मीद है.

A large number of tourists are enjoying desert safari in Jaisalmer. The businessmen here are also very excited after seeing the crowd of tourists. Here, on the occasion of Christmas and New Year, bookings are full in almost all the hotels and resorts till 31st December.