scorecardresearch

Tunganath Mahadev: केदारनाथ और बद्रीनाथ के बाद तृतीय केदार तुंगनाथ महादेव के भी कपाट बंद, जानिए अब कब होंगे दर्शन

केदारनाथ और बद्रीनाथ के बाद अब तृतीय केदार तुंगनाथ महादेव के कपाट भी बंद हो गए हैं. वैदिक मंत्रोच्चार और विधि विधान के साथ श्री तुंगनाथ मंदिर के कपाट अगले 6 महीने के लिए बंद किए गए है. इस दौरान तुंगनाथ महादेव के दर्शन के लिए यहां बड़ी तादाद में श्रद्धाल पहुंचे और अब शुक्रवार को भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली मक्कूमठ में विराजमान होगी और 4 नवंबर से यहां तुंगनाथ महादेव की पूजा-अर्चना होगी.

After Kedarnath and Badrinath, now the doors of the third Kedar Tunganath Mahadev have also been closed. The doors of Shri Tungnath Temple have been closed for the next 6 months with Vedic chanting and rituals.