scorecardresearch

बचपन में था पिता का खौफ, लेकिन था कुछ करने का अरमान... जानें टॉम क्रूज़ की मेहनत और संघर्ष की कहानी

टॉम क्रूज़ का स्टारडम आज सातवें आसमान पर है, पर इस इंसान ने जो कुछ हासिल किया है, अपनी मेहनत, लगन और हुनर के दम पर हासिल किया. बचपन में पिता की मार और डिस्लेक्सिया जैसी चुनौतियों के बावजूद टॉम ने हार नहीं मानी. साल 1983 में 'रिस्की बिज़नेस' में लीड रोल ने उनके करियर को नया मोड़ दिया.