scorecardresearch

Valley of Flowers के दीदार के लिए उत्तराखंड पहुंचने लगे सैलानी, देखिए कैसा है नजारा

दुनिया के धरोहरों में शामिल उत्तराखंड की फूलों की घाटी अब पर्यटकों से गुलजार होने लगी है. सामान्य तौर 1 जून से वैली ऑफ फ्लावर्स को सैलानियों के लिए खोल दिया जाता है, हालांकि फूलों का अच्छे से दीदार 15 जुलाई के बाद से ही होता है फिर भी भारी संख्या में पर्यटकों का यहां पहुंचना शुरु हो चुका है. अब तक घाटी में 15 सौ से ज्यादा सैलानी आ चुके हैं.

In This Video, The Valley of Flowers in Uttarakhand has now started to get crowded with tourists. Generally, the Valley of Flowers is opened for tourists from 1st June, although the flowers can be seen properly only after 15th July, yet tourists have started arriving here in large numbers.