scorecardresearch

बचपन से बनना चाहते थे आर्मी मैन, अपना सपना पूरा न होने पर करवा रहे दूसरों की तैयारी, देखें

सपने बड़े देखने चाहिए. जिद करके उन्हें पूरा भी करना चाहिए और कभी हार नहीं माननी चाहिए. लेकिन कई बार तमाम कोशिशों के बावजूद वो नहीं मिलता जो हम चाहते हैं. मध्य प्रदेश के आगर मालवा के ओंकार यादव बचपन से ही आर्मी मैन बनना चाहते थे. उन्होनें इसके लिए कई बार प्रवेश परीक्षाएं दी, लेकिन कभी सफल नहीं हो पाए. इसके बाद वो एक स्कूल में अध्यापक की नौकरी करने लगे. लेकिन उन्होनें फिर किसी और तरीके से अपने सपने को पूरा करने की ठानी. इसके बाद वो दूसरे बच्चों की आर्मी प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने लगे. उनकी प्रेरणास्पद कहानी जानने के लिए देखें ये वीडियो

Dreams should be big and we should never give up. But many times, despite all the efforts, we do not get what we want. Omkar Yadav of Agar Malwa in Madhya Pradesh wanted to become an army man since childhood. He gave entrance examinations many times for this, but could never succeed. After that he started working as a teacher in a school. But he then decided to fulfill his dream in some other way. After this, he started training other aspirants for the army entrance examination. Watch this video to know his inspirational story.