scorecardresearch

आप भी कर सकतें हैं Madhya Pradesh के Panna की खदानों में हीरों की तलाश, जानें पूरी प्रक्रिया

हाल ही में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से 384 किमी दूर पन्ना में हीरों की बंपर नीलामी हुई. इस नीलामी में करोड़ों रुपये की क़ीमत के सैकड़ों कैरेट हीरे नीलाम किए गए. आपको जान कर हैरानी होगी कि ये सारे के सारे हीरे, पन्ना की खदानों से निकाले गए थे. पन्ना की धरती में हीरों का भंडार छुपा है. लेकिन सबसे कमाल की बात ये है, कि पन्ना में कोई भी आम व्यक्ति, महज़ 700 रुपये में ज़मीन का पट्टा लेकर, पूरे दिन उस जमीन की खुदाई कर हीरों की तलाश कर सकता है. देखें GNT स्पेशल.

Panna city in Panna district of Madhya Pradesh is famous for its diamond mines. What is interesting is that anyone in Panna can search for diamonds in mines here after taking land on lease for just Rs 700. Watch this report to know more.