scorecardresearch

UP: दुकानदार की गरीबी और परेशानी देख पसीजा चोरों का दिल, माफीनामे के साथ वापस लौटाया एक-एक सामान

किसी चोर की नेक नीयत के बारे में शायद ही आपने कभी देखा और सुना होगा. उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में पहले तो चोरों ने वेल्डिंग की एक दुकान से हजारों के सामान पर हाथ साफ कर दिया, लेकिन बाद में पीड़ित की गरीबी और परेशानी जान चोरों का न सिर्फ दिल पसीज गया बल्कि वह काफी इमोशनल भी हो गए. चोरों ने पीड़ित का एक-एक सामान लौटा दिया और उससे लिखकर माफी भी मांगी. चोरों ने बाकायदा चुराए गए सामान को एक बोरी और डिब्बे में पैक किया और उसके ऊपर एक पेपर में माफीनामा लिखकर चिपका दिया. देखें चोर का इमोशनल लेटर.

In Uttar Pradesh's Banda thieves broke into a shop and took away lot of goods. But they returned it all when they came to know that the economic situation of the shop owner is not good. They also wrote an apology letter. Watch this video to know more.